NIT पटना के छात्रों का हर बार की तरह इस साल भी जलवा, 465 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट
Patna NIT Campus Placement 2022: NIT पटना के छात्र-छात्राओं का हमेशा की तरह इस साल भी जलवा रहा I इस साल 2022 में 465 छात्र-छात्रों को प्लेसमेंट हुआ है I बताया जा रहा है कि लगभग सभी छात्रों को अच्छा पैकेज मिला है I लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनका पैकेज जानकर आप हैरान हो जाएंगे I इस साल कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र अस्मित विमल का प्लेसमेंट 52 लाख रुपये में हुआ है I क्रेड कंपनी उन्हें यह मौका दिया है I
वही, NIT के निदेशक प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि इस साल 88% छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है I अगले साल मार्च तक सभी छात्र-छात्राओं के पास दो-दो जॉब ऑफर होगा I उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट गूगल, अमेजन, मारुति, फेसबुक, ट्विटर, सैमसंग आदि में हुआ है I कुल 91 कंपनियां आईं थीं I अब तक 137 कंपनियां कॉलेज विजिट कर चुकी हैं I
आपको बता दें इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का छात्रा तान्या शर्मा का 16 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है. I इसके अलावा कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनका प्लेसमेंट लाखों में हुआ है I प्लेसमेंट को लेकर छात्रों में खुशी है I 465 छात्र-छात्राओं में 357 छात्र और 108 छात्राएं शामिल हैं I इससे पहले भी कई छात्रों का लाखों रुपये में तो कुछ का करोड़ के पैकेज में भी प्लेसमेंट हो चुका है I पटना NIT की अदिति को फेसबुक में 1.6 करोड़ के पैकेज पर नौकरी मिली थी I पटना NIT में अब तक का यह सबसे बड़ा पैकेज मिला था I