PM मोदी की मां की तबियत में सुधार, 2-3 दिन में अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन की हालत में सुधार हो रहा है। अहमदबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद जुगलजी ठाकोर का कहना है कि हीराबा को दो-तीन दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
आपको बता दें मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उनकी सेहत की जानकारी लेने बुधवार को PM मोदी अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे।
वही जुगलजी ठाकोर ने बताया कि प्रधानमंत्री मां हीराबा की तबीयत को लेकर चिंतित थे, लेकिन डॉक्टरों से बातचीत के बाद वे सीधे दिल्ली के लिए निकल गए। वे करीब एक घंटे 20 मिनट अस्पताल में रहे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की। अस्पताल में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के कुछ अन्य मंत्री भी मौजूद थे।