देश का सातवाँ सबसे प्रदूषित शहर बना भागलपुर, ठंड के साथ हवा की गुणवता बेहद ख़राब

 देश का सातवाँ सबसे प्रदूषित शहर बना भागलपुर, ठंड के साथ हवा की गुणवता बेहद ख़राब

भागलपुर में ठंड के साथ साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है । शहर की हवा पूरी तरह से खराब हो गई है । AQI लेवल 400 पर पहुंच गया है । देश का सातवां प्रदूषण वाले शहर में अब भागलपुर की गिनती होने लगी । शहर में चल रहे कार्य के कारण भी प्रदूषित हो रहा है । खुले में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है , इससे काफी धूल उड़ते हैं ।

इसके अलावा शहर में गाड़ियां भी अधिक चल रही है । प्रदूषण के साथ साथ तापमान में भी गिरावट आ गई है । आज गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है I जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है । लोग भी घरों से देर से निकल रहे हैं । शहर में पिछले दो दिनों से सूर्य नहीं निकला है । गाड़ियां भी सड़को पर कम चल रहे हैं । सुबह टहलने वाले लोग भी घरों से कम निकल रहे हैं I

डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने बताया कि ठंड में धूल कणों के बिखराव नहीं हो पाता है । शहर में खुले में हो रहे कार्य से धूल उड़ रहे हैं । गाड़िया भी बहुत चल रही है । इससे प्रदूषण और बढ़ रहा है । लोग अगर जागरूक नहीं होंगे तो हानि उन्हीं को होगी । इससे सांस से सम्बंधित बीमारी होगी । लोग कम से कम घरों से निकले । खास कर बीमार लोग घरों से न निकले शहर की हवा पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है ।

संबंधित खबर -