देश का सातवाँ सबसे प्रदूषित शहर बना भागलपुर, ठंड के साथ हवा की गुणवता बेहद ख़राब
भागलपुर में ठंड के साथ साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है । शहर की हवा पूरी तरह से खराब हो गई है । AQI लेवल 400 पर पहुंच गया है । देश का सातवां प्रदूषण वाले शहर में अब भागलपुर की गिनती होने लगी । शहर में चल रहे कार्य के कारण भी प्रदूषित हो रहा है । खुले में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है , इससे काफी धूल उड़ते हैं ।
इसके अलावा शहर में गाड़ियां भी अधिक चल रही है । प्रदूषण के साथ साथ तापमान में भी गिरावट आ गई है । आज गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है I जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है । लोग भी घरों से देर से निकल रहे हैं । शहर में पिछले दो दिनों से सूर्य नहीं निकला है । गाड़ियां भी सड़को पर कम चल रहे हैं । सुबह टहलने वाले लोग भी घरों से कम निकल रहे हैं I
डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने बताया कि ठंड में धूल कणों के बिखराव नहीं हो पाता है । शहर में खुले में हो रहे कार्य से धूल उड़ रहे हैं । गाड़िया भी बहुत चल रही है । इससे प्रदूषण और बढ़ रहा है । लोग अगर जागरूक नहीं होंगे तो हानि उन्हीं को होगी । इससे सांस से सम्बंधित बीमारी होगी । लोग कम से कम घरों से निकले । खास कर बीमार लोग घरों से न निकले शहर की हवा पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है ।