धूम धाम से मना नई दिशा परिवार का 27वां स्थापना दिवस

 धूम धाम से मना नई दिशा परिवार का 27वां स्थापना दिवस

पटना,सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के 27 वें स्थापना दिवस के मौके पर पटना साहिब कला महोत्सव 2023 का आयोजन ‘गिरिराज उत्सव पैलेस’ पटनासिटी में किया गया।महोत्सव का उदघाटन पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव ने किया ।जबकि अध्यक्षता संरक्षक राजेश बल्लभ ने की। मंच संचालन संस्था के संस्थापक सचिव राजेश राज ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती सीता साहु, विशेष अतिथि उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, शिव प्रसाद मोदी, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ, प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी मौजूद रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पटना साहिब में प्रतिभाओ की कोई कमी नही हैं जरूरत सिर्फ उनका प्रोत्साहन और संरक्षण करने की है। नई दिशा परिवार से जुड़ी अनेक प्रतिभाएं राज्य और देश का मान बढ़ा रही है। इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ’ थीम पर आई- ग्लैम दिव्यानि मित्रा की प्रस्तुति लोगों द्वारा सराही गयी। उजाला, राधा सिन्हा, ओम प्रकाश, प्रियांशी, चांदनी,मधुरम्म, पंछी, राजलक्ष्मी, शालू की नृत्य प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। शेखर सावरिया , तन्नू गांगुली, रिक्की महान, नीतीश निराला राजपूत, विनोद कुमार, कुमार पंकज सिन्हा, दीपक रॉय के संगीत पर लोग झूम उठें।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा , बिभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘बिहार गौरव अवार्ड’ शुभम तिवारी (शिक्षाविद), पाटलिपुत्र गौरव अवार्ड, पंकज कुमार (कॉमर्स शिक्षक), जॉन डिकोस्टा (अंग्रेजी शिक्षक), पंकज किशोर सिंह( शिक्षाविद), रामानंद यादव (शिक्षाविद), आलोक कुमार (शिक्षाविद, पश्चमी चंपारण), रविन्द्र कुमार(शिक्षविद), प्रेम कुमार ( पत्रकार), समाज सेवा के क्षेत्र में पुष्पा तिवारी, सोनिया सिंह, राहुल देव, विजय राज, नीतू गुप्ता, राजेश कुमार, जगन्नाथ कुमार, ओम प्रकाश, विनोद पंडित, तरुणा राय ( वार्ड पार्षद 65) , रेशमी चंद्रवंशी ( उपमहापौर), सीता साहू एवं चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ आर. पी. सिंह एवं डॉ अजय प्रकाश को, पटना साहिब कला सम्मान से गायन के क्षेत्र में पंकज गुप्ता, लाडली पांडेय, नीतीश निराला राजपूत, तन्नू गांगुली, कुमार पंकज सिन्हा, रिक्की महान, सैफ खान, शेखर सावरिया यादव, नृत्य के क्षेत्र में कुमार उदय सिंह, मौशम शर्मा, राधा सिन्हा, श्री ओम प्रकाश, बिंदु राज, हर्षित मेहता, कराटे के क्षेत्र में आदित्य कुमार, अभय कुमार अतुल, पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा पत्रकार आकाश कुमार( पूर्णिया) को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की सफलता की तैयारियों में मुख्य रूप से राजेश बल्लभ, राजेश राज, कमलनयन श्रीवास्तव, रविंद्र सर, परितोष कुमार, ऋतुराज, प्रियांशी, शालू कृति सिन्हा, अंजना आर्य, विजय कुमार, कोमल कुमारी, कौशल, शिबू, विनय राज सोनी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

संबंधित खबर -