Petrol Diesel Price : बिहार के कई जिलों में बढ़ी पेट्रोल डीजल का दाम, जानें अपने जिले का दाम

 Petrol Diesel Price : बिहार के कई जिलों में बढ़ी पेट्रोल डीजल का दाम, जानें अपने जिले का दाम

बिहार के कई जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ पैसों की बढ़ोतरी हुई है । वहीं कई जिलों में कम भी हुए हैं। पटना और मुजफ्फरपुर में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं । जो कीमत मंगलवार को थी वही आज यहां बुधवार को भी है। बुधवार के ताजा रेट जारी हो चुके हैं ।

आपको बता दें गया में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 18 पैसे बढ़े हैं । वही अररिया में डीजल पर 48 पैसे और पेट्रोल पर 51 पैसे की कमी आई है। भागलपुर में पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 24 पैसे बढ़े हैं।

इसके अलावा पूर्णिया में डीजल पर 36 पैसे कम हुए हैं और पेट्रोल पर 39 पैसों की कमी आई है । वहीं कटिहार में पेट्रोल पर 20 पैसे बढ़े हैं और डीजल पर 19 पैसे बढ़े हैं। प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में ये है आज का भाव (दाम- प्रति लीटर)

अररिया- पेट्रोल 109.15 रुपये और डीजल 95.80 रुपये है।
पटना- पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये है।
गया- पेट्रोल 108.50 रुपये और डीजल 95.22 रुपये है।
भागलपुर- पेट्रोल 108.28 रुपये और डीजल 94.99 रुपये है।
पूर्णिया- पेट्रोल 108.72 रुपये और डीजल 95.40 रुपये है।
कटिहार- पेट्रोल 109.03 रुपये और डीजल 95.69 रुपये है।
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये है।
छपरा- पेट्रोल 107.97 रुपये और डीजल 94.71 रुपये है।
सीवान- पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 95.37 रुपये है।
गोपालगंज- पेट्रोल 109.01 रुपये और डीजल 95.69 रुपये है।

संबंधित खबर -