Bihar Weather : बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त, कई जिलों में कोल्ड डे

 Bihar Weather : बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त, कई जिलों में कोल्ड डे

Bihar Weather News: बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है I वही कई जिलों में सीवियर कोल्ड डे चल रहा है I ठंड के कारण स्कूल भी दिसंबर के आखिरी सप्ताह से ही बंद हैं I फिलहाल शनिवार तक बंद ही रहेंगे I इधर, बीते 24 घंटे में बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत 30 जिलों में लगातार कोल्ड डे है I

आपको बता दें औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, रोहतास में तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है I गया में सबसे अधिक तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा है I मौसम विभाग के अनुसार आज 12 और 13 जनवरी को भी ठंड की यही स्थिति रहने वाली है I उसके बाद 14 तारीख से थोड़ी ठंड कम होने की संभावना हैं I

वही 14 को मकर संक्रांति का त्योहार भी है I अक्सर संक्रांति के त्योहार के बाद ठंड कम हो जाती है I बीते 24 घंटे में बिहार में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही I आने वाले दिनों में भी यही स्थिति रहेगी I मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है I बुधवार को छपरा, फारबिसगंज, बांका, नवादा, किशनगंज में सीवियर कोल्ड डे रहा है I

संबंधित खबर -