Bihar Weather :बिहार में कड़ाके की ठंड जारी,पटना में कनकनी से लोग परेशान
बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है I राज्य के अलग-अलग जिलों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है I राजधानी पटना में भी कनकनी से लोग परेशान हैं I बर्फीली हवा से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है I मकर संक्रांति के बाद पारा और लुढ़केगा I मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में संभावना जताई गई है I
आईएमडी के अनुसार, बिहार के अलग-अलग इलाकों में 15 और 16 कोहरा छाया रहेगा I इसके साथ ही अधिक ठंड रहने की संभावना है I मौसम विभाग की मानें तो अभी कम से कम 16 या 17 जनवरी तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है I अभी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा I
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 48 घंटे के बाद ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं I न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने की संभावना है I वातावरण के सतह पर धीमी गति से चल रही ठंडी पछुआ और हवा में मौजूद 90-100 फीद आद्रता के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी I कोहरा भी छाया रहेगा I गुरुवार को बांका में सबसे कम 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया I
आपको बी ता दें मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें दरभंगा समस्तीपुर मधुबनी, वैशाली मुजफ्फरपुर सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज शामिल है।