देश भर के फ़र्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ होगी F.I.R, जानें इसकी पूरी सच्चाई ?
हाल ही में फेक न्यूज चलाने वाले यूट्यूब चैनल्स पर केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए उनको ब्लॉक कर दिया था I उसके बाद से यह खबर लगातार सामने आ रही है कि फर्जी पत्रकारों के खिलाफ पूरे देश में F.I.R होगी I इसे लेकर न्यूज पेपर की कटिंग खूब ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आइए जानते है इस न्यूज में कितनी सच्चाई है I
आपको बता दें कुछ दिन पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था, जिसमें कुल 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे I उसके बाद से फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर की खबरें सामने आईं I इसमें कहा गया कि गया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि देशभर में जितने भी लोग प्रेस आईडी कार्ड लेकर घूम रहे हैं या फिर फर्जी चैनल चला रहे हैं I ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी I
अब इस दावे को लेकर सरकारी एजेंसी PIB ने अपने फैक्ट चैक ट्विटर हैंडल से सच्चाई बताई है I उनका कहना है कि यह दावा फर्जी है I केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है I PIB Fact Check ने इसे पूरी तरह से गलत दावा बताया है I पीआईबी फैक्ट चेक की एक संस्था है, जो सोशल मीडिया पर सरकार की स्कीमों से जुड़े वायरल, वीडियो और मैसेज की जांच करती है I पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल पोस्ट का भी सच बताया है I