कर्मचारी चयन आयोग ने निकली 11,409 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास उम्मीदवार 17 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने 11,409 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके तहत 10 हजार 880 पदों पर MTS और 529 पदों पर हवालदार की भर्ती होगी। जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 17 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
आपको बता दें उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए अप्रैल में सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि OBC उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा। एग्जाम 45-45 मिनट दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग, रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे। सत्र-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। जबकि सत्र-1 में नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सत्र-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सत्र-1 में 60 अंक का होगा। जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सत्र-2 में 75 अंक का होगा। जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा।