बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत, 6 की आँखों की गई रौशनी

 बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत, 6 की आँखों की गई रौशनी

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है। सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक मौत गोपालगंज में हुई है। 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई।

कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सोमवार की शाम मामले में कार्रवाई करते हुए सीवान एसपी ने लकड़ी नवीगंज OP थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद और चौकीदार मोहम्मद शामिल को निलंबित कर दिया है। इससे पहले आज ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि सैनिटाइजर बनाने के लिए कोलकाता से स्प्रिट मंगाई गई थी, उसी से शराब बनी थी।

पुलिस ने मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पटना से फोरेंसिक टीम भी बाला गांव पहुंची है। टीम ने खेत में फेंके गए शराब के सैंपल लिए हैं। जहरीली शराब के अधिकतर मामले जिले के लकड़ी नवीगंज OP थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में हैं। वही 41 दिन पहले छपरा में 70 से ज्यादा मौतें हो गई थीं।

संबंधित खबर -