मंगरोडीह में श्री रामचरित मानस महायज्ञ एवं श्री हनुमान जी की नवनिर्मित प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा हेतु बैठक सम्पन्न

 मंगरोडीह में श्री रामचरित मानस महायज्ञ एवं श्री हनुमान जी की नवनिर्मित प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा हेतु बैठक सम्पन्न

गिरिडीह – मंगलवार, सदर प्रखंड के मंगरोडीह में दिनांक 27/01/2023 से 31/01/2023 तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम हेतु श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्तजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया l

इस सुअवसर पर महायज्ञ के यज्ञाचार्य डॉ. विनोद कुमार उपाध्याय “भागवत मधुरेश ” उपाचार्य पंडित किशोर उपाध्याय “भागवत शुक” वैदिक राजेश कुमार उपाध्याय ने वैदिक विधि से पूजन एवं सम्पन्न होने वाले यज्ञ के तैयारिओं के बारे में चर्चा किया l यज्ञाचार्य जी ने समस्त ग्रामवासियों एवं सम्पूर्ण राष्ट्र के कल्याण की कामना के साथ प्रारम्भ किए जानेवाले यज्ञ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कलयुग के प्रत्यक्ष देवता श्री हनुमान जी हैं, अतः प्रत्येक ग्राम में इनकी पूजा की जानी चाहिए l

उन्होंने कहा कि समाज एवं वातावरण के कल्याण का यज्ञ से सीधा संबंध है, यज्ञ के फलस्वरूप अच्छी बारिश एवं खेती होती है एवं वातावरण की शुद्धि भी होती है तथा सहज जीवन यापन संभव होता है l सार्वजनिक रूप से सम्पन्न होने वाला प्रत्येक यज्ञ समाज एवं सम्पूर्ण राष्ट्र का कल्याण करता है l उन्होंने कहा कि मंगरोडीह ग्राम सनातन धर्म की रक्षा में तत्पर रहने वाला गाँव है, और एक विशेष सकारात्मक ऊर्जा इस गाँव में है एवं यहाँ हनुमान जी का यह मंदिर सिद्धपीठ के रूप में जाना जायेगा ऐसा मेरा विश्वास है l

इस अवसर पर यज्ञाचार्य जी ने विभिन्न लोगों के धर्मयज्ञ संबंधित जिज्ञासा का समाधान करते हुए कहा की लोककल्याण
हेतु आयोजित किए जानेवाले महायज्ञ के पूर्व देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए वैदिक रूप से धर्मध्वजा का निरुपण किया जाता है और यज्ञ के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की जाती है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यज्ञ में धर्मध्वजा के निरुपण के पश्चात यज्ञसमिति के सभी सदस्यों के अलावे सभी ग्रामवासियों से यह अपेक्षा की जाती है कि शुद्ध एवं संयमित भोजन करें एवं यज्ञ सम्पन्न होने तक धर्मोचित व्यवहार का पालन करें ll

यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि सभी के सहयोग से सम्पन्न होनेवाले इस यज्ञ में देवघर के वैदिक गणों के अलावा वाराणसी से कुमकुम पाण्डेय एवं श्री अयोध्याधाम से रामदास दयालु जी का आगमन एवं संगीतमय प्रवचन भी इस यज्ञ में होगा l साथ ही साथ आगंतुक धर्मप्रेमियों के लिए प्रत्येक दिन महाप्रसाद के साथ यज्ञ समापन के सुअवसर पर सप्रेम भंडारा भी आयोजित किया जायेगा l

इस अवसर पर अमित उपाध्याय, कपिल उपाध्याय, बबलू उपाध्याय, कृष्ण मुरारी सिंह, निर्भय सिंह, नवीन सिंह, नीरज कुमार धीरज (टिंकु सिंह), राजेंद्र सिंह, किरन सिंह, सनोज राय, रामदेव सिंह, विकाश पाण्डेय, सुजीत सिंह, अविनाश पाण्डेय, आनंद सिंह, सर्वेश पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, चंदन शर्मा, बिमल पाठक, तुलसी शर्मा, इंद्रदेव सिंह, सूरत पाठक, श्रीकांत सिंह, आनंद शर्मा, अनुज शर्मा, शिवम कुमार, अमन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

संबंधित खबर -