गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रस्तुति एक शाम देश के नाम

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रस्तुति एक शाम देश के नाम


पटना, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला संस्कृति प्रकोष्ठ एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।

जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ वर्चुअल कार्यक्रम ” एक शाम देश के नाम” कार्यक्रम का आयोजन संध्या 07:30 बजे से कर रहा है। इस कार्यक्रम में संविधान संरचना में कायस्थ समाज की भूमिका पर चर्चा वरिष्ठ साहित्यकार आलोक अविरल एवं युवा विचारक नितिन माथुर करेंगे।काव्य पाठ के लिये जोधपुर राजस्थान से श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव भोपाल मध्यप्रदेश से श्री मनीष बादल ,रांची झारखंड से श्रीमती अनिता रश्मि,अहमदाबाद गुजरात से श्री प्रदिप कुमार प्राश को आमंत्रित किया गया है।

वहीं देश भक्ति गीत के लिये मुंबई से डॉ.शालिनी बैरागी,लखनऊ से श्रीमती जया श्रीवास्तव,पटना से श्री दिवाकर कुमार वर्मा,लखनऊ से श्रीमती प्रीतिलाल,गोपाल गंज बिहार से हैप्पी श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम की परिकल्पना जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पवन सक्सेना और प्रेम कुमार ने तैयार की है वहीं कार्यक्रम का संचालन जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती शिवानी गौड़ एवं पवन सक्सेना करेंगे।

संबंधित खबर -