BSEB 12th Exam 2023 : कल से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा, चोरी रोकने के लिए उठाए जायेंगे जरुरी कदम

 BSEB 12th Exam 2023 : कल से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा, चोरी रोकने के लिए उठाए जायेंगे जरुरी कदम

बिहार बोर्ड 2023 इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 11 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 6,36,432 छात्राएँ और 6,81,795 छात्र सहित कुल 13,18,227 विद्यार्थी शामिल होंगे। 2023 में शामिल हो रहे हर विद्यार्थी को एक विशेष पहचान देने के लिए समिति द्वारा हर विद्यार्थी को UNIQUE ID जारी किया गया है।

आपको बता दें परीक्षार्थी को परीक्षा के दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इसके लिए 9:20 तक प्रवेश मिलेगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी। इसके लिए 1:35 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचने का निर्देश बोर्ड ने जारी किया हैं।

इसके अलावा इंटर परीक्षा में अगर स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड गुम हो गया है या भूल से घर पर छूट गया है तो भी उसे परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। उपस्थिति पत्रक में स्केन्ड फोटो से अभ्यर्थी की पहचान की जाएगी। रोल कोड से सत्यापित कर अभ्यर्थी को परीक्षा की अनुमति दी जाएगी। यह औपबंधिक अनुमति होगी। इसकी सूचना बोर्ड को भी दी जाएगी।

परीक्षा में नक़ल रोकने के लिए उठाए जायेंगे यह जरुरी कदम –

नक़लमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्र पर CCTV कैमरा लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।- प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था होगी।- सभी विषयों में प्रश्न पत्रों के (10 सेट A से J तक) तैयार कराए गए हैं। इससे परीक्षा में नकल की संभावना को खत्म बहुत कम होगा।

परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर महिला केन्द्राधीक्षक और महिला वीक्षक होंगी।

केन्द्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी / कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे। हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति हर परीक्षा कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे।

संबंधित खबर -