Union Budget 2023: बजट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा ? जानें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज बुधवार को बजट पेश किया I इस बजट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी पहली प्रतिक्रिया आ गई है I नीतीश कुमार आज भी अपनी समाधान यात्रा पर निकले थे I आज उनका सुपौल का दौरा था I इस दौरान बजट को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया I इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह हर बार बजट देखते थे लेकिन इस बार नहीं देख सके हैं I
उन्होंने कहा कि हम लौटेंगे तो एक-एक चीज को देखेंगे I अभी तो यात्रा पर घूम रहे हैं I हम तो हर बार सुनते थे I एमपी थे तो अंदर रहते थे लेकिन उसके बाद भी जिसकी भी सरकार रहे हम जरूर सुनते थे और देखते थे I पिछले सात तक पूरा सुना है I इस बार भी सुनते लेकिन पहले से मेरा कार्यक्रम तय था इसलिए नहीं सुन पाया I ये सब पहले पता नहीं था I
इसके साथ ही एक और सवाल की गई कि बिहार को कुछ मिलेगा तो इसके जवाब में सीएम ने कहा कि अभी मुझे नहीं पता है I जब घूम रहे हैं तो हमको मालूम ही हो जाएगा I कुछ लोग खबर कर ही देंगे I जब मेरा कार्यक्रम खत्म हो जाएगा I लौटने लगेंगे तो उसी समय कुछ लोग बताएंगे I सवाल दोहराने पर कि क्या लगता है बिहार को लेकर इस पर नीतीश ने आगे कहा कि हमलोगों को तो जितना कहना था जाकर कह चुके हैं I मीटिंग में हम लोगों ने अपनी बात कह दी है I