Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान, कहा- बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है I उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है इसलिए वह मीडिया में बोल रहे हैं I पार्टी की बैठक बुलाई जाए I वह उसमें अपनी बात रखेंगे I मीडिया से बात कहते हुए कुशवाहा ने यहां तक कह दिया कि अब तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से सरकार चल रही थी लेकिन आगे चलेगी की नहीं यह नहीं कह सकते I
आपको बता दें उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे I वहां वे पैक्स अध्यक्ष और JDU नेता लखेंद्र कुशवाहा की माता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए गए थे I जहाँ मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग कह रहे हैं कि डील हुई है तो वो बताया जाए कि डील हुई है कि नहीं I आखिर क्या कारण है कि इनलोग के बीच में डील को लेकर खुलकर बात नहीं की जा रही है जबकि जनता भी इस डील को लेकर जवाब जानना चाह रही है I
आगे उन्होंने कहा कि इस पार्टी के निर्माण में कई लोगों ने बड़ी कुर्बानी दी है I यह समता पार्टी है जो बाद में JDU बन गई I अब यह पार्टी उस सिद्धांत और मकसद से विहीन होती जा रही है I जिसके कारण यह पार्टी कमजोर हो रही है I पार्टी को लेकर आगे कुशवाहा ने कहा कि आने वाले समय में और भी कई मायने में प्रभावित होगी I पार्टी द्वारा इन मुद्दों को लेकर के लगातार बोर्ड की बैठक की बात कही जा रही है और इस पर चर्चा की बात वो कबसे कह रहे हैं, लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है I उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह पार्टी को कमजोर होते हुए और टूटते हुए कैसे देख सकते हैं?