बिहार में गालीबाज IAS केके पाठक का मामला तूल पकड़ते जा रहा, कार्रवाई की मांग पर CM नीतीश कुमार ने कहा…
बिहार में सीनियर IAS अधिकारी केके पाठक इन दिनों चर्चा के विषय बने हुए हैं I गाली देते हुए उनका वायरल वीडियो आने के बाद अभी वो सुर्खियों में हैं I इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है I वहीं, अररिया में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे CM नीतीश कुमार आज शुक्रवार को मीडिया ने IAS केके पाठक को लेकर सवाल किया I इस पर उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो मामले को चीफ सेक्रेटरी देख रहे है I जांच हो रही है I
आपको बता दें नीतीश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो मामले को अधिकारी जांच कर रहे हैं I गुरुवार की रात में ही मुझे इसकी जानकारी मिली थी I केके पाठक मद्यनिषेध आबकारी और निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सचिव हैं I इसके साथ ही बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान के DG भी हैं I उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे हैं I इसमें वो गुस्से में दिख रहे हैं I इस वीडियो में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और बिहारियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं I
वही, वीडियो के वायरल होते ही बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है I केके पाठक को पद से हटाने की मांग कर रहा है I पटना के सचिवालय थाना में F.I.R के लिए आवेदन भी दिया गया है I इसके साथ ही आज शुक्रवार को बासा से जुड़े अधिकारियों ने सीनियर IAS अधिकारी केके पाठक का विरोध किया I राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने तीन मिनट का मौन धारण किया और आईएएस केके पाठक की बुद्धि की शुद्धिकरण के लिए कामना की I