उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, यूनिवर्सिटी टॉपर छात्रों के पढ़ाई के लिए अपने खर्चे पर भेजेंगे विदेश
बिहार सरकार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के इच्छुक टॉपर छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी I इसकी घोषणा शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना विमेंस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में की I उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यहां विमेंस कॉलेज में बने नए ऑडिटोरियम के उदघाटन के लिए पहुंचे थे I
आपको बता दें तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के हित के लिए कृतसंकल्पित है I राज्य सरकार राज्य के तमाम विश्वविद्यालय के टॉप 100 छात्रों को चयन करके अपने खर्चे पर विदेश में पढ़ने के लिए भेजेगी I छात्र चाहे जहां भी पढ़ना चाहे, वहां राज्य सरकार अपने खर्चे पर उन्हें पढ़ाई कराएगी I इसके अलावा उन्होंने रोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार 10 लाख नियुक्ति करने जा रही है I जिसमें से तीन लाख नियुक्ति शिक्षकों की होगी I
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर उपस्थित पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद से निवेदन करते हुए कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी I उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी I तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कोई राजनीति की बात नहीं है I उन्होंने यह भी कहा कि यहां के छात्र भी चाहते हैं कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले I साथी ही उन्होंने ये भी कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो चाहेंगे वह संभव है I