केंद्र सरकार के बजट पर भड़के पप्पू यादव, कहा – किसानों को कुछ नहीं मिला, बजट केवल अदानी अंबानी का

 केंद्र सरकार के बजट पर भड़के पप्पू यादव, कहा – किसानों को कुछ नहीं मिला, बजट केवल अदानी अंबानी का

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो यादव ने शुक्रवार को बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है I केंद्र सरकार पर बजट को लेकर जमकर बरसे I साथ ही उपेंद्र कुशवाहा पर भी कई सारी बातें कहीं हैं I उन्होंने बजट को लेकर कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने पूरा बजट अपनी कंपनी के मैनेजर के लिए दिया है I दो लाख 65 हजार हम GST यानी टेक्स देते हैं और हमको आप 500 करोड़ भी नहीं देते हैं I कहा इंडिया इज अदानी अदानी इज इंडिया I विशेष पैकेज नहीं विशेष राज्य नहीं, बिहार को कुछ नहीं मिला I

आगे उन्होंने कहा बजट में किसान को कुछ नहीं मिला, रोजगार पर नहीं मिला, महंगाई पर नहीं मिला, तब बजट केवल स्किल पर मिला है I मेडिकल कॉलेज बनाने और एम्स बनाने के लिए 10 हजार 872 करोड़ रुपये दिए थे I इस बार तीन हजार 372 करोड़ रुपया दिए हैं I उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट है, ये विदाई का बजट है, अदानी अंबानी पूंजीपतियों का बजट हैI युवाओं महिलाओं के लिए, मजदूरों के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए बिल्कुल समाप्त कर देने वाला बजट है I इस बजट से छोटे व्यापारी खत्म हो जाएंगे I

आपको बता दें पप्पू यादव उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि उनका नैतिक स्तर क्या है, इसपर हम क्या बोलें I बेटा के संग, बीबी के संग, कनिया के संग ये सब राजनीति में होता है और राजनीति में हिस्सेदारी होती है I हिस्सेदारी मांगनी हो तो गरीबी खत्म करो I बिहार में BPSC का पेपर लीक होता है तो उसपर चैलेंज करो, इसमें हिस्सेदारी की क्या बात है भाई I राजनीति सेवा का नाम है, हिस्सेदारी का नहीं I उन्होंने ये भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े लोग हैं I उन पर हम कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन जो लगातार उनका आचरण है वो एक अच्छे सभ्य राजनीतिक विचारों का आचरण नहीं है I

संबंधित खबर -