आरा में भी रुकेगी सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस,  सांसद आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 आरा में भी रुकेगी सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस,  सांसद आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आरा जिले में में शुक्रवार की देर शाम को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12393/12394) के ठहराव कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और उसी ट्रेन से फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में आरके सिंह ने जिले में होने वाले विकाश कार्यों के बारे में बताया। साथ ही आरके सिंह ने नीतीश सरकार को लेकर बड़ी बात कही है I

आपको बता दें कल शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन पर सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव कार्यक्रम में आरके सिंह ने आरा में नहर की पक्कीकरण के काम में रुकावट को लेकर नीतीश सरकार को दोषी बताया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में नहर के पक्कीकरण का काम रुका हुआ है। उन्होंने कहा नहर के पक्कीकरण की फाइल नीतीश सरकार के पास है। अब क्या वजह है, जिसकी वजह से वह फाइल रुकी हुई है। वो चाहेंगे तो नहर की भी पक्कीकरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा, आरके सिंह ने सबसे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी जी ने मुझे कभी ना नहीं कहा है। मैंने जहां भी सड़क की मांग की उन्होंने मेरा साथ दिया है। वहीं सम्पूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आरा रुकने पर भी रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आरा में ट्रेन के रुकने से छपरा और बक्सर के लोग भी अब आरा से ट्रेन पकड़ेंगे। अब उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा I

संबंधित खबर -