Bihar Politics: छपरा मामला पर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला, कही ये बात…

 Bihar Politics: छपरा मामला पर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला, कही ये बात…

बिहार के छपरा जिले में हुए लिंचिंग मामले को लेकर राजनीतिक प्रक्रिया जोरों पर हैं। बीते दिन रविवार को चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बिहार में हो रहे अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। चिराग ने कहा कि मोब लिंचिंग की घटना बेहद शर्मनाक है। बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। अपराधियों के अंदर कोई डर नहीं है ।

उन्होंने आगे कहा – लाठी-डंडे, लात-घूसे से लोगों को मारा पीटा जा रहा है । इधर, बिहार के मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर हैं। नीतीश कुमार जी बताएं बिहार में हो रही हत्याओं को रोकने के लिए कोई समाधान है क्या? चिराग राघोपुर में स्वर्गीय बृजनाथी सिंह की मूर्ति आवरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।वहां उनसे छपरा में लिंचिंग में एक व्यक्ति की मौत को लेकर सवाल किया गया तो नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान कहा कि इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।

इसके अलावा चिराग पासवान ने बिहार में हाल के दिनों में हुई हत्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आरा में जिस तरीके से महिला की गला रेतकर हत्या की गई वो भी कोई मामूली घटना नहीं थी । मधुबनी में जो घटना हुई है वह भी छोटी घटना नहीं है। छपरा में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है यह कोई सामान्य घटना नहीं है । वहीं मुख्यमंत्री की यात्रा पर भी चिराग पासवान ने निशाना साधा। मालूम हो कि छपरा में तीन लोगों को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।

संबंधित खबर -