12 फरवरी से जीतन राम मांझी करेंगे ‘गरीब संपर्क यात्रा’, नवादा से होगी शुरुआत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी यात्रा पर निकलने वाले हैं I 12 फरवरी से जीतन राम मांझी ‘गरीब संपर्क यात्रा’ की शुरुआत करेंगे I इस यात्रा की शुरुआत बिहार के नवादा जिले से होगी I कौवाकोल प्रखंड अंतर्गत शेखोदेवरा स्थित जेपी आश्रम से मांझी अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे I पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर चरण ने नवादा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुधवार को इस बात की जानकारी दी I
श्यामसुंदर चरण ने बताया कि जीतन राम मांझी 11 फरवरी को नवादा पहुंचेंगे I उस दिन शाम 3 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे I 12 फरवरी को सुबह कौआकोल के लिए प्रस्थान करेंगे I कौआकोल के शेखोदेवरा आश्रम में 8 बजे सुबह जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे I उसके बाद आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे I उसके बाद उनका कारवां रूपौ पहुंचेगा जहां उनका कार्यकर्ता स्वागत करेंगे I रोह में नया प्रखंड मुख्यालय और अंचल से पैदल मार्च करते हुए आंबेडकर चौक पर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पुराना प्रखंड कार्यालय तक वह पैदल पहुंचेंगे I
आपको बता दें जीतन राम मांझी की ये यात्रा 12 फरवरी को नवादा रेलवे फाटक से होते हुए मिर्जापुर होकर सूर्य मंदिर होते हुए अनसार नगर पुल पार बुंदेलखंड थाना पहुंचेगी I रेलवे गुमटी से प्रजातंत्र चौक तक पैदल यात्रा करते हुए जीतन राम मांझी विभिन्न प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे I गोला रोड वैश्य समाज के चौक पर माल्यार्पण एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा I बुंदेलखंड विजय पेट्रोल पंप होते हुए रजौली के लिए प्रस्थान करेंगे I इस दिन रात्रि विश्राम सिरदला में करेंगे I