बिहार में नाराज क्यों है कांग्रेस के कार्यकर्ता? जानें क्या है इसकी वजह ?

 बिहार में नाराज क्यों है कांग्रेस के कार्यकर्ता? जानें क्या है इसकी वजह ?

बिहार में कांग्रेस के कार्यकर्ता इन दिनों नाराज चल रहे हैं I नाराज इसलिए है क्योंकि दो दिन पहले शुक्रवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में कुछ कार्यकर्ता आपस में लड़ गए थे I उसके बाद कल रविवार को दानापुर में फिर कुछ ऐसा ही हुआ I इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद थे I उनके सामने ही मारपीट हो गई I देखने के बाद उन्होंने बीच-बचाव किया I इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I

इस संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को कांग्रेस द्वारा दानापुर के लोदीपुर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम रखा गया था I इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले ही आपस में कार्यकर्ता मारपीट करने लगे I दानापुर के लोदीपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता कुछ देर तक आपस में उलझे रहे I उसके बाद अखिलेश प्रसाद सिंह कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया I मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास भी थे I इसी दौरान यह घटना हो गई I

आपको बता दें रविवार को दानापुर में हुई मारपीट की घटना पहली बार नहीं है I इससे पहले बीते शुक्रवार को पटना साहिब में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई थी I अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मगध, मिथिलांचल, वैशाली होते हुए शुक्रवार को पटना साहिब पहुंची थी I इस पदयात्रा में धनुकी मोड़ से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पटना साहिब तख्त हरमंदिर साहिब पहुंचे I इस दौरान दो कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे I इसमें खूब लात घूंसे चले I उसके बाद गुरुद्वारा में भगदड़ मच गई I मौके पर मौजूद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राजन ने किसी तरह मामले को शांत कराया था I

संबंधित खबर -