मुजफ्फरपुर में CM नीतीश कुमार से मिलने के लिए हंगामा, लाठी-डंडे से मारपीट को उतारू

 मुजफ्फरपुर में CM नीतीश कुमार से मिलने के लिए हंगामा, लाठी-डंडे से मारपीट को उतारू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे। वे हेलीकॉप्टर से शेरपुर स्थित मझौली धर्मदास उतरे। वहां उनके स्वागत में खड़े कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मुख्यमंत्री के बाहर निकलने के बाद जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सीएम से मिलने के लिए कार्यकर्ता गेट पीटने लगे। जबरन गेट खुलवाया। लेकिन, वे लोग मिल नहीं पाए।

उसके बाद आक्रोशित होकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कार्यकर्ता रंजीत सहनी ने बताया कि वे मुख्यमंत्री से मिलने के लिस्ट में शामिल थे। लेकिन, उनका कोई लिस्ट बदल दिया। जिनका लिस्ट नहीं था। वे अपने समर्थकों के साथ मझौली धर्मदास पहुंचे थे। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी समेत अन्य पदाधिकारियों ने उसे गेट के भीतर जाने से रोक दिया। इस पर वह आगबबूला हो गया। उसने अपने साथियों के साथ गेट पिटना शुरू कर दिया। फिर, जबरन गेट खोलकर अंदर घुस गए। हालांकि, वे लोग सीएम से मिले।

आपको बता दें CM के जाने के बाद हंगामा शुरू कर दिया। लाठी लेकर कार्यकर्ता मारपीट को उतारू हो गए। वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ता किसी तरह हंगामा को शांत कराया। वहीं, हंगामा की सूचना मिलते ही कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। हंगामा को शांत कराकर आगे बढ़े। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि आपस में सब लड़ रहा है कि हम नीतीश के बड़का सिपाही तह हम बड़का सिपाही है।

संबंधित खबर -