महाशिवरात्रि को लेकर पटना में तैयारियां शुरू, तिलेश्वरनाथ मंदिर में हर साल बढ़ता है शिवलिंग का आकार
महाशिवरात्रि 2023 : महाशिवरात्रि को लेकर पटना में तैयारियां शुरू हो चुकी है। शिवरात्रि पर मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। पटना के तिलेश्वरनाथ मंदिर में हर साल शिवलिंग का आकार बढ़ता है। पित्तल महादेव मंदिर में हर साल नाग देवता के दर्शन होते हैं।
आपको बता दें पटना सिटी के प्राचीन मंदिरों में से एक तिलेश्वर नाथ मंदिर लगभग 4500 साल पुराना मंदिर है। चौक के पास गुरु गोविन्द सिंह पथ पर स्थित इस मंदिर में स्वत: निकले शिवलिंग के पूरे शरीर में तिल है, जिसके कारण इस मंदिर का नाम तिलेश्वर नाथ मंदिर पड़ा।
वही मंदिर की पुजारिन गीता देवी की माने तो यह शिवलिंग काफी छोटे आकार में थे। हर शिवरात्रि एक-एक तिल अपने आप बढ़ रहा है जिसके कारण शिवलिंग का आकार भी बढ़ता जा रहा है। तिल के समान बढ़ते-बढ़ते शिवलिंग आज बड़े आकार में है। वहीं, शिवलिंग के मस्तक पर अपने आप चंद्रमा बन रहा है।
इसके आलावा पित्तल महादेव मंदिर पटना सिटी के झाऊगंज में स्थित है। इस मंदिर की देखभाल करने वाली रेखा देवी ने बताया कि इस मंदिर में नागपंचमी के दिन हर साल श्रृंगार के दौरान एक नाग कहीं न कहीं से आकर दर्शन देते है। विदेश से आए लोग इस शिवलिंग को ले जाने की कोशिश भी किए पर नाकामयाब रहे। पीतल का बना होने के कारण इस मंदिर का नाम पित्तल महादेव मंदिर पड़ा।