स्नातक प्रोत्साहन योजना के लाभ उठाने के लिए जल्द करें आवेदन, छात्राओं को मिलेगा 50,000 रुपये
बिहार सरकार स्नातक पास लड़कियों 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दे रही है I छात्राओं को जानकारी नही होने के कारण स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए कम आवेदन मिले हैं। 31 मार्च 2021 से अक्टूबर 2022 तक राज्य स्थित 25 विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण 1 लाख 78 हजार 294 छात्राओं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड हैं। इसमें 86 हजार 294 ने ही पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। अब आवेदन के लिए अब 8 दिन ही शेष बचे हैं।
आपको बता दें 28 फरवरी के बाद आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जएगा। 31 मार्च 2021 के बाद विभिन्न संकायों में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन medhasoft.bih.nic.in या mkuysnatak2021 पर 28 जनवरी से शुरू हुआ था। एलएनएमयू में 32069 उत्तीर्ण छात्राओं में 7178 छात्राओं ने आवेदन किए हैं। आवेदन करने वाली 25 हजार छात्राओं की राशि अगले सप्ताह खाते में चली जाएगी।
जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2021 तक उत्तीर्ण छात्राओं को 25 हजार रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि पुराने आवेदन के आधार पर ही जाएगी। पिछले चार सत्रों 2015-18, 2016-19, 2017-20 और 2018-21 सत्र के लगभग 85 हजार छात्राओं का भुगतान बाकी है I सरकार का इस योजना को चलाने का मकसद उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्राओं का नामांकन बढ़ाने, कम उम्र में लड़कियों की शादी रोकना उनमें आत्मविश्वास जगाना। योजना का असर, छात्राओं का नामांकन दर बढ़ा है। उच्च शिक्षा में लड़कियों का जीईआर 19 प्रतिशत से अधिक हो गया है।