पटना न्यूज़ : होली पर प्रशासन सख्त, होलिका दहन के दौरान टायर और प्लास्टिक जलाने पर रोक

 पटना न्यूज़ : होली पर प्रशासन सख्त, होलिका दहन के दौरान  टायर और प्लास्टिक जलाने पर रोक

राजधानी पटना में होली को लेकर प्रशासन कि सख्ती रहेगी I होलिका दहन के दौरान टायर और प्लास्टिक जैसी हानिकारक वस्तुओं को जलाने पर रोक रहेगी। नगर निगम का धावा दल वार्डाें में इसकी जांच करेगा। इसके साथ ही हटाए गए 650 कचरा प्वाइंट पर नगर निगम कर्मियों द्वारा होली से पहले गीत-संगीत और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें  इस बार होलिका दहन में टायर, प्लास्टिक जैसी हानिकारक वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की अपील आमजनों से की जाएगी। जीवीपी प्वाइंट पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम कर्मी, शहरवासी और वार्ड पार्षद भी सम्मिलित होंगे।

जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा प्रत्येक मुक्त जीवीपी स्थल के आसपास के 20 लाेगाें की निगरानी समिति गठित करेगी। यह समिति मुक्त जीवीपी स्थल पर पुनः कूड़ा फेंकने वाले लोगों को रोकने और चिह्नित करने का कार्य करेगी। इससे पहले जीवीपी प्वाइंट पर नया साल, मकरसंक्राति, जन्मोत्सव, सेल्फी प्वांइट सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

संबंधित खबर -