पटना में पुलिस ने BTSC अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज, 4 साल से पेंडिंग है रिजल्ट
पटना में पुलिस ने BTSC के अभ्यर्थियों पर आज गुरुवार को फिर से लाठीचार्ज किया है। इन अभ्यर्थ्यों का रिजल्ट 4 साल से पेंडिंग है। इसे जारी करने की मांग को लेकर आज सुबह से कैंडिडेट्स सड़कों पर उतरे थे। साढ़े 12 बजे ये अभ्यर्थी बीजेपी ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। उसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को वहां से हटाया। जानकारी के मुताबिक सभी अभ्यर्थी RJD-JDU और BJP ऑफिस का घेराव करने निकले थे। ये अभ्यर्थी पहले बीजेपी ऑफिस जा रहे थे। इस प्रदर्शन को लेकर सभी पार्टियों के ऑफिस के बाहर पहले से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
आपको बता दें अभ्यर्थी पहले बीजेपी ऑफिस का घेराव करने निकले थे। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के जूनियर इंजीनियर पद की परीक्षा देने के बाद भी अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आज गुरुवार को उनका सब्र टूट गया और अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गए।