Bihar Weather News: बिहार में इस साल रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी, सूबे के कई जिलों में 30 डिग्री से ऊपर तापमान

 Bihar Weather News: बिहार में इस साल रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी, सूबे के कई जिलों में 30 डिग्री से ऊपर तापमान

बिहार में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है I मार्च से ही राज्य में हीट वेव देखने को मिल सालता है I मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मार्च में पारा 35 डिग्री के ऊपर तक भी जा सकता है I उच्च वायुदाब ने पूर्णिया और पटना को अभी से ही हीट जोन में बदल दिया है I देखा जाए तो वसंत की जगह गर्मी ही प्रचंड रूप धारण कर रही है I

आपको बता दें पिछले साल के मुकाबले इस साल फरवरी का तापमान 3 से 5 डिग्री अधिक है I राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान काफी ज्यादा दर्ज किया गया है I राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है I वहीं पूर्णिया में तीन डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है I न्यूनतम तापमान की बात करें तो भी ये ही हाल है I उच्च वायुदाब के कारण तेज गर्मी का अहसास अभी से ही हो रहा है I

मौसम विभाग के मुताबिक भागलपुर में भी तेज गर्मी पड़ रही है I इसके अलावा मुजफ्फरपुर का भी यही हाल है I अभी इन शहरों में तापमान में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है I बीते 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान सीतामढ़ी में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है I वहीं बिहार का शेखपुरा 33.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा है I तापमान को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्च में ही पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है I सुपौल, चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, सीवान, फारबिसगंज में गुरुवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है I

संबंधित खबर -