RJD सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ सकती है परेशानी, देवघर कोषागार के मामले में CBI ने सजा की मांग
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की परेशानी बढ़ सकती है I झारखंड हाई कोर्ट की ओर से चारा घोटाले के सभी मामलों में लालू को जमानत दे दी गई है I लेकिन इन दिनों देवघर कोषागार का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है I CBI की ओर से हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है I CBI ने लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग है I गुरुवार को इस पर आंशिक सुनवाई हुई I अब इस मामले में 4 हफ्ते के बाद अगली सुनवाई की तारीख दी गई है I
आपको बता दें अगर फैसला CBI के पक्ष में आता है तो निश्चित तौर पर लालू यादव को कुछ समय और जेल में बिताना पड़ सकता है I CBI की ओर से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि लालू यादव को देवघर ट्रेजरी मामले में सिर्फ साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी जबकि उन्हें साढ़े 7 साल की सजा होनी चाहिए थी I इसी को आधार बनाते हुए सीबीआई की ओर से याचिका दाखिल की गई है I
लालू प्रसाद, बेक जूलियस समेत कुल 6 लोगों को 3 साल से 6 साल तक की सजा सुनाई गई थी I सीबीआई की ओर से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है लालू प्रसाद यादव की इस मामले पर संलिप्तता देखते हुए उन्हें अधिकतम सात साल की सजा सुनाई जानी चाहिए I इस मामले में कोर्ट ने दो सजायाफ्ता फूलचंद सिंह और आरके राणा का नाम हटाने का आदेश दिया था I एक हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर कोर्ट को बताया गया था कि फूलचंद सिंह और आर के राणा की मृत्यु हो गई है I इसके बाद कोर्ट ने इस याचिका से इनके नाम को हटाने का आदेश दिया था I सीबीआई की ओर से अधिवक्ता पीएएस पति ने पैरवी की था I