शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर ज्ञान बांटने वालों को फिर से दी चुनौती, कही ये बात …
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कुछ महीने पहले रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों को लेकर विवादित बयान दिया था I जिसको लेकर लगातार वे अपने बयानों पर टिके रहे I आज मंगलवार को बिहार बजट सत्र के दूसरे दिन उन्होंने फिर रामचरितमानस पर ज्ञान बांटने वालों को चुनौती दी है I उन्होंने कहा हम बहस करने के लिए भी तैयार हैं I
आपको बता दें शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरितमानस पर जो उन्होंने कहा है वही सत्य है I ज्ञान बांटने वालों को चुनौती देते हुए कहा कि बहस कर लें I रामचरितमानस में जो कचरा है उसको हटाया जाए I शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो पंक्तियों पर ही उन्होंने अब तक सवाल उठाया था I अभी दर्जनों पंक्तियों पर सवाल उठाना बाकी है I
इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में हैसियत तक की बात कर दी I चंद्रशेखर ने कहा कि किसी की हैसियत है तो विधानसभा में यह मुद्दा कोई उठाए I वह जवाब देंगे I रामचरितमानस में हजारों श्लोक हैं I दर्जनों में गड़बड़ी है I इन सब को हटाया जाए. जो आपत्तिजनक है उसको रेखांकित कर रहा हूं I जाति के नाम पर अपमानित करना बंद करो I बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने, समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था I यह भी कहा था कि यह दलित-पिछड़ों को पढ़ने, आगे बढ़ने से रोकता है आज भी बयान पर कायम हैं I