UGC NET के दूसरे चरण की परीक्षाएं आज से, 2 मार्च तक चलेंगी, समय तीन घंटे निर्धारित

 UGC NET के दूसरे चरण की परीक्षाएं आज से, 2 मार्च तक चलेंगी, समय तीन घंटे निर्धारित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा UGC NET के दूसरे चरण की परीक्षाएं आज मंगलवार से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं 28 फरवरी से 2 मार्च तक चलेंगी। ये परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित मोड में ली जाएगी। परीक्षा का समय तीन घंटे निर्धारित है। 

आपको बता दें देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षाएं 5 विषयों के लिए दो पालियों में आयोजित होगी। इतिहास की परीक्षा 28 फरवरी, इंग्लिश की परीक्षा 1 मार्च को दोनों पालियों में होगी। वहीं, 2 मार्च को पहली पाली में अर्थशास्त्र, रूरल इकोनॉमिक्स, कोऑपरेशन, डेमोग्राफी, डेवलपमेंट प्लानिंग, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनॉमेट्रीक्स, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी।

इसके साथ ही दूसरी पाली में फिजिकल एजुकेशन और पब्लिक एडमिस्ट्रेशन की परीक्षा होगी। वही यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के पहले फेज की परीक्षा 21, 22, 23, और 24 फरवरी को आयोजित की गई थी। पहले फेज में कुल 57 विषयों के लिए परीक्षा कराई गई थी। पहले फेज में फ्रेंच, हिंदू स्टडीज, फोरेंसिक साइंस, पर्शियन, रशियन, सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ, जैपनीज, जर्मन, पंजाबी, मैथिली, कोंकणी, अरेबिक, तेलुगू, वीमेन स्टडीज की परीक्षा हुई। वहीं, 22 फरवरी को फोक लिट्रेचर, मलयालम, डोंगरी, कश्मीरी, गुजराती, उर्दू, इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस, ट्रायबल एंड रीजनल लैंग्वेज, संथाली, प्राकृत, कॉम्परेटिव स्टडी एंड रिलीजियस और इंडियन कल्चर की परीक्षा हुई।

संबंधित खबर -