Patna News: पटना सिटी लुटेरा गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार, राहगीरों से करते थे लूटपाट 

 Patna News: पटना सिटी लुटेरा गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार, राहगीरों से करते थे लूटपाट 

पटना सिटी सहित आसपास के इलाकों में राहगीरों से लूटपाट करने और विरोध करने पर उनकी हत्या करने वाले गिरोह का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है जो लूटे गए मोबाइल को खरीदे थे।  इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्तौल, गोली, मोबाइल,सोने के चैन और रुपए भी बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि यह सभी अपराधी पिछले कई महीनों से पटना सिटी के अगम कुआं, आलमगंज, खाजेकला, मालसलामी, बहादुरपुर, जीआरपी के इलाकों में लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 16 दिसंबर को मेहंदी गंज निवासी मुकेश कुमार को लूटपाट के क्रम में गोली मारकर हत्या कर डाली थी। वहीं 17 फरवरी को शीतला मंदिर के नजदीक छोटू कुमार को भी अपराधियों ने हत्या कर दिया था। इसके लिए पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक ने आलमगंज, अगमकुंआ, मालसलामी, बहादुरपुर और खाजेकला पुलिस की एक टीम का गठन किया।

आपको बता दें 2 मार्च यानी कल गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि यह सभी अपराधी आयरन कसेरा से दक्षिण रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ियों के पास जमा होकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अनुभव कुमार, चंदन कुमार, गुड्डू कुमार एवं अनिल कुमार बताया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने लूटी गई मोबाइल को खरीदने वाले 2 दुकानदार उदय कुमार एवं चंद्र कुमार को भी मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

संबंधित खबर -