सीएम नीतीश कुमार को लग सकता है बड़ा झटका, उपेंद्र कुशवाहा के बाद एक और JDU नेता देगा इस्तीफा

 सीएम नीतीश कुमार को लग सकता है बड़ा झटका, उपेंद्र कुशवाहा के बाद एक और JDU नेता देगा इस्तीफा

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहे उपेंद्र कुशवाहा ने JDU छोड़कर सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया था I अब एक और नेता JDU से इस्तीफा देने वाला है I बिहार के आरा से पूर्व सांसद मीना सिंह आज नीतीश कुमार का साथ छोड़ सकती हैं I आज शुक्रवार को मीना सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी I मौर्या होटल में 3 बजे वह प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही हैं I इसको लेकर अटकलें तेज हैं I

बताया जा रहा है कि JDU की नेता और पूर्व सांसद मीना सिंह आज जेडीयू छोड़ने की घोषणा कर सकती हैं I इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि JDU छोड़ने के बाद कुछ दिनों में वह BJP के साथ जा सकती हैं I हाल में उपेंद्र कुशवाहा ने इस्तीफा देकर नीतीश कुमार को झटका दिया था I कुशवाहा के साथ कई JDU के कई और नेताओं ने भी पार्टी छोड़ दी थी I उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी बनाई I अब पूर्व सांसद मीना सिंह की चर्चा हो रही है I

आपको बता दें मीना सिंह के पति का निधन हो चुका है I वह भी बिक्रमगंज से सांसद रह चुके थे I मीना सिंह 2009 में आरा से सांसद चुनी गईं I 2014 तक यहां का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था I इसके पहले कि अगर बात करें तो मीना सिंह 2008 में उपचुनाव में जीत कर बिक्रमगंज लोकसभा सीट क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया था I 2014 में मोदी लहर में JDU के टिकट पर चुनाव लड़ीं लेकिन हार का सामना करना पड़ा था I 2019 में चुनाव नहीं लड़ीं I प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने वाली बात होगी कि वह क्या कहती हैं I जेडीयू छोड़ने का एलान करेंगी या नहीं यह तीन बजे के बाद साफ हो जाएगा I

संबंधित खबर -