बिहार में पेट्रोल-डीजल के रेट में हर दिन बदलाव, जानें आज का ताजा भाव
बिहार में आज 10 मार्च शुक्रवार को पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी हो गई है। कच्चे तेलों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है । बिहार में पेट्रोल डीजल के रेट में हर दिन बदलाव हो रहा है । तेल कंपनियां भी हर दिन ईंधन की कीमतों को रिवाइज कर रही हैं । आज शुक्रवार को बिहार के कुछ जिलों में दाम बढ़े हैं तो कहीं कम हुए हैं ।
आपको बता दें अररिया में आज शुक्रवार को पेट्रोल डीजल पर 6-6 पैसे कम किए गए हैं। पटना में पेट्रोल पर 6और डीजल पर 5 पैसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है । गया में पेट्रोल पर 30 और डीजल पर 27 पैसा घटा है। भागलपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल पर आज 49 पैसा तो डीजल पर 45 पैसा कम हुआ है। वहीं पूर्णिया में पेट्रोल डीजल पर 10-10 पैसे बढ़े हैं।
इसके अलावा आज कटिहार में तेल के दाम आज स्थिर हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई अंतर नहीं आया है। यानी जो भाव गुरुवार को था वही आज शुक्रवार को भी है। यही हाल मुजफ्फरपुर जिले का भी है। कोई बदलाव नहीं हुआ है। छपरा में पेट्रोल पर 23 पैसा और डीजल पर 22 पैसा कम हुआ है। सीवान में पेट्रोल पर 25 पैसा और डीजल पर 23 पैसा घटा है। गोपालगंज में पेट्रोल पर 49 और डीजल पर 46 पैसा कम हुआ है।