बिहार पुलिस विभाग में निकलने वाली है बंपर बहाली, गृह विभाग ने रोस्टर तैयार करने को कहा
बिहार पुलिस विभाग में बंपर बहाली निकलने वाली है I हाल ही में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चेतन प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई है I इस बैठक में बहाली की प्रक्रिया को तेज करने का फैसला लिया गया है I गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को एक सप्ताह में रोस्टर क्लियर करके भेजने की बात कही है जिससे कि बहाली की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके I बिहार में जनसंख्यां के आधार पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के लिए यह तैयारी की जा रही है I वहीं महिला सुरक्षा के लिए भी यह कदम उठाया गया है I
आपको बता दें गृह विभाग ने रोस्टर तैयार करने को कहा है जिसमें 48 हजार 447 सिपाहियों की बहाली की जाएगी I इसमें डायल 112 परियोजना के पहले चरण में 7 हजार 808 और दूसरे चरण में 19 हजार 288 बहाली होगी I विभाग का कहना है कि इससे जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जाए ताकि 31 मार्च तक आरक्षी पार्षद को रोस्टर तैयार करके सौंपा जा सके I उसके बाद विभाग सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया तेज कर सके I अपर मुख्य सचिव चेतन प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक भी हो चुकी है I
इस बैठक के बाद चयन पार्षद सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर देंगे I बता दें कि डायल 112 महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसको मजबूत करने की तैयारी की जा रही I इतनी बड़ी संख्या में बहाली करने का फैसला महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किया है I देखा जाए तो बिहार में प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 115 से 120 पुलिस बल की संख्या बढ़ती है I बहाली के बाद प्रति एक लाख की जनसंख्या पर पुलिस बल की संख्या 165 और 170 हो जाने का अनुमान है I