Bihar Weather: बिहार के मौसम में हो सकता है बदलाव, कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार 

 Bihar Weather: बिहार के मौसम में हो सकता है बदलाव,  कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार 

बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है I कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं तो कहीं बादल छाए रहने की संभवना है I मौसम विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी है I बूंदाबांदी के साथ ही कुछ जिलों में बिजली भी चमक सकती है I इसको लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है I

आपको बता दें राजधानी पटना समेत प्रदेश के मौसम में अगले पांच दिनों तक बदलाव देखने को मिलेगा I प्रदेश में पछुआ हवा की गति में कमी आने के साथ एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी I पटना का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया I वहीं भागलपुर का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सबसे अधिक था I पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, किशनगंज और वाल्मीकि नगर को छोड़ बाकी जिलों के अधिकतम तापामान में बढ़ोतरी देखी गई I आज मौसम सामान्य रहेगा I

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के भभुआ, बक्सर और आसपास के एक-दो इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है I इसके अलावा गया, औरंगाबाद, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, सबौर, भागलपुर, डेहरी, जमुई को छोड़ अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. जिन जिलों के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है उनमें पटना, गया, औरंगाबाद, डेहरी, नवादा, जमुई, बांका, मुजफ्फरपुर, सीवान का जीरादेई, छपरा, भागलपुर, कटिहार, फारबिसगंज शामिल हैं I कल बुधवार को बिहार के कई जिलों में मौसम बदला-बदला सा दिख सकता है I कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं I बिजली चमक सकती है I

संबंधित खबर -