पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक के परीक्षा फॉर्म का तिथि बढ़ी, 25 मार्च तक कर सकते है आवेदन

 पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक के परीक्षा फॉर्म का तिथि बढ़ी, 25 मार्च तक कर सकते है आवेदन

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट टू और थ्री के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब परीक्षार्थी स्नातक 2021-24 द्वितीय वर्ष और 2020-23 तृतीय वर्ष की परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के साथ 25 मार्च तक भर सकते हैं। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. महेश मंडल ने अधिसूचना जारी की।

आपको बता दें अब तक 1 लाख 65 हजार परीक्षार्थियों में 1 लाख 55 हजार ने अपना परीक्षा फार्म भर दिया है। कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही है। रेगुलर पार्ट टू फार्म भरने के लिए सामान्य व बीसी टू कोटि के छात्रों को 700 रुपए, बीसी वन एवं एससी-एसटी कोटि के छात्रों को 500 रुपए देने होंगे। वहीं, पार्ट टू वोकेशनल के लिए सामान्य व बीसी टू के लिए 1450 और बीसी वन तथा एससी-एसटी कोटि के छात्रों को 950 रुपए जमा कराने होंगे।

वही स्नातक रेगुलर पार्ट थ्री के सामान्य व बीसी टू कोटि के छात्रों को 1600 रुपए तथा बीसी वन और एससी-एससी कोटि के छात्रों को 1400 रुपए जमा कराने होंगे। वोकेशनल कोर्स के सामान्य व बीसी टू कोटि के छात्रों को 2350 रुपए और बीसी वन तथा एससी-एसटी कोटि के छात्रों को 1850 रुपए जमा कराने होंगे। इसके साथ ही स्नातक पार्ट वन रेगुलर कोर्स की परीक्षा 20 अप्रैल से दो पालियों में आयोजित की जाएगी I

संबंधित खबर -