Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं Irfan Pathan

 Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं Irfan Pathan

Lanka Premier League: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर Irfan Pathan एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। Irfan Pathan श्रीलंका में होने वाली Lanka Premier League के ड्राफ्ट में 70 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं।

ESPNCricinfo की खबर के मुताबिक अगले महीने के तीसरे हफ्ते से शुरू होने जा रहे प्रस्तावित Lanka Premier League में भारत के Irfan Pathan ने खेलने में रूचि दिखाई है। Irfan ने इस साल जनवरी में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपना अंतिम मैच फरवरी 2019 में खेला था। उन्हें इस लीग में शामिल होने के लिए बीसीसीआई से मंजूरी मिल चुकी हैं।

लंका प्रीमियर लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेने वाली है। जो कोलंबो, केंडी, गॉल, दांबुला और जाफना की होंगी। पठान का नाम अगर किसी भी टीम के मर्की खिलाड़ी के तौर पर नहीं लिया जाता तो ड्राफ्ट में डाला जाएगा। फ्रेंचाइजी के मालिक और ड्राफ्ट की घोषणा नहीं की गई है और इसे जल्दी ही सबके सामने रखा जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही फ्रेंचाइजी के मालिकों पर फैसला लिया जाएगा।

पठान और श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर Farveez Maharoof के बीच हुए मजाक की वजह से इरफान पठान ने इस लीग में खेलने का फैसला किया। पठान ने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया था जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए फरवीज महरूफ ने उनसे टूर्नामेंट का ऑफर दिया। पठान ने भी इसे स्वीकार करते हुए ड्राफ्ट में शामिल होने पर रजामंदी प्रदान कर दी थी।

संबंधित खबर -