Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

 Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

Transparent umbrella under heavy rain against water drops splash background. Rainy weather concept.

बिहार के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है I दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में आज और कल यानी शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने कि संभवना है I इसके साथ ही प्रदेश में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है I अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है I कई स्थानों पर बिजली के साथ ही बादल गरजेंगे I राजधानी पटना में भी आज बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्की बारिश भी हो सकती है I

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 जबकि न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है I पटना में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बिजली चमकने की संभावना है I पटना में तीन अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रह सकता है I

आपको बता दें बारिश की संभावना ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है I खासकर किसानों के लिए चेतावनी जारी की गई है I किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी फसल को बचाना है I साथ ही किसानों से कहा गया है कि वे बारिश के दौरान खेतों में न जाएं, क्योंकि आकाशीय बिजली गिर सकती है I इसके साथ ही मौसम में बदलाव की वजह से स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है I क्योंकि ऐसे समय में कई मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे रखी है I

संबंधित खबर -