Bihar 10th Board Result 2023: अब से थोड़ी देर में आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी

 Bihar 10th Board Result 2023: अब से थोड़ी देर में आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार बोर्ड से इस साल मैट्रिक की परीक्षा दे चुके छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है I मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चली थी और पूरे प्रदेश से करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे I अब छात्रों के इंतजार की घड़ी आज समाप्त होने वाली है I बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा I इसकी पुष्टि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने खुद की है I बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर बताया है कि दोपहर 1.15 मिनट पर रिजल्ट जारी होगा I

आपको बता दें कई दिनों से छात्रों की धड़कनें बढ़ी हैं कि रिजल्ट कब आएगा I बार-बार वे वेबसाइट और गूगल पर चेक कर रहे हैं I पहले चर्चा थी कि 29 या 30 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन अब आधिकारिक रूप से तिथि की घोषणा कर दी गई है I बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर संयुक्त रूप से करेंगे I

वही शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने गुरुवार को पटना में बयान दिया I वे मधेपुरा जा रहे थे I इस दौरान उन्होंने रिजल्ट को लेकर कहा कि शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा I समय को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोपहर बाद परिणाम की घोषणा हो जाएगी I शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह दोबारा मधेपुरा जाना पड़ा तो जाएंगे, लेकिन परिणाम जारी करने के लिए 31 मार्च को मधेपुरा से पटना जरूर आ जाएंगे I बता दें कि कुछ दिनों पहले बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने भी कहा था कि 31 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी करने का लक्ष्य है I

संबंधित खबर -