बिजली में वृद्धि को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है मोदी सरकार
बिजली बिल में वृद्धि बिहार में एक बड़ा मुद्दा बन गया था I बिहार सरकार ने आज प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर दी है I बजट सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार और उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने शुक्रवार को सदन में एलान किया कि बिजली दर में वृद्धि नहीं की जाएगी I डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसका स्वागत किया है I इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर बिजली के मुद्दे पर हमला बोला I
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को सस्ती बिजली देती है I बिहार गरीब राज्य है I बिहार को महंगी बिजली केंद्र सरकार देती है I बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है I इसके आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार सहयोग करे I बिजली सस्ती दर पर मुहैया कराए I सभी प्रदेशों को एक ही दाम पर केंद्र सरकार बिजली मुहैया कराए I बिहार सरकार अपने बलबूते पर बिजली दर नहीं बढ़ने देगी I बिहार सरकार 13 हजार करोड़ का सब्सिडी देगी I हम लोगों को गरीब जनता की चिंता है I
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सीबीआई को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह यह तो बोले कि सीबीआई उन पर मोदी का नाम लेने के लिए प्रेशर बना रही थी I अब भी प्रेशर सीबीआई पर बनाया जा रहा I किसके लिए? ये सबको बताए I इसके अलावा डिप्टी सीएम ने अपनी बेटी को लेकर कहा कि मुझे बेटी हुई है I ट्वीट के माध्यम से मैंने इसकी जानकारी दी I लालू यादव ने उसका नाम कात्यायनी रखा है I