Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल – डीजल के नये रेट जारी, देखें अपने शहर का रेट
देश की सभी तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी करती है I अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में इजाफे के बीच तेल कंपनियों ने आज शनिवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा कर आम आदमी को झटका दिया है अगर आपको अपने इलाके की कीमत का पता नहीं है, तो इन कंपनियों की रेट पता करने संबंधित स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी आप रेट का पता लगा सकते हैं I
पेट्रोल-डीजल की शनिवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में पेट्रोल कल की तरह ही स्थिर है I हालांकि, औद्योगिक ईंधन समझे जाने वाले डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ा दी है I पेट्रोल की कीमत में कोई इजाफा नहीं होने से राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज भी 107.24 रुपये ही रहेगी I वहीं, डीजल की कीमत में 30 पैसे के इजाफे के साथ पटना में डीजल की कीमत 94.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है I
आपको बता दें तेल कंपनियों द्वारा बीते दिन शुक्रवार को राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था I इसके साथ ही शुक्रवार को पेट्रोल 107.24 प्रति लीटर की दर से बिका I वहीं, डीजल की कीमत में भी शुक्रवार को कोई इजाफा नहीं किया गया था I लिहाजा, पटना में शुक्रवार को एक लीटर डीजल के लिए उपभोक्ताओं को 94.04 रुपये चुकाने पड़े थे I
अररिया- पेट्रोल 108.99 रुपये और डीजल 95.65 रुपये है I
भागलपुर- पेट्रोल 107.82 रुपये और डीजल 94.56 रुपये है I
गया- पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.04 रुपये है I
गौपालगंज- पेट्रोल 108.29 रुपये और डीजल 95.01 रुपये है I
कटिहार- पेट्रोल 109.25 रुपये और डीजल 95.89 रुपये है I
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.78 रुपये और डीजल 95.52 रुपये है I
पूर्णिया- पेट्रोल 109.31 रुपये और डीजल 95.95 रुपये है I
सीवान- पेट्रोल 108.68 रुपये और डीजल 95.32 रुपये है I