बिहार झारखंड न्यूज़ : टैक्स बढ़ने से निराश टोटो/ऑटो चालक मिले माले नेता राजेश सिन्हा से
झारखंड के गिरिडीह जिले में बीते दिन शनिवार को सैकड़ो की संख्या में टोटो चालक ने माले नेता सह गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के आवास शास्त्री नगर पहुँचे। इस दौरान श्री सिन्हा ने बताया कि नगर निगम की मनमानी रवैये से चालकों ने उन्हें अवगत कराया।
कहा ऑटो का नगरनिगम पहले पांच उसके बाद दस रुपया प्रति टोटो/ऑटो लेता था उसके बाद अचानक नया टेबल टेंडर के बाद 15 रुपए रोज कर दिया गया है नगर निगम उसी प्रकार हर एक टोटो ऑटो स्टैंड में प्रशासन के द्वारा या संवेदक के द्वारा दहशत के लिए मार पीट भी की जाती है जिसपर माले नेता ने पूरी बातो को सुना व कहा कि हम हमेशा से आपकी लड़ाई लड़ते आए है और इस मामले पर भी उपयुक्त महोदय, नगरनिगम कार्यलाय सहित विधायक सदर कार्यालय में लिखित शिकायत देकर अपनी मांगो को रखेंगे और सारे नियमों पर बात करेंगे कि आखिर एवरेज बीस बीस लाख में चार पांच स्टेंड का टेंडर होता है तो नगर निगम ने ऑटो टोटो स्टेंड के लिए क्या सुविधा दी है क्या मूलभूत सुविधा स्टेंड को दी गई है ?
इस बाबत श्री सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम पर या संवेदक पर जरूर कोई राजनितिक दबाव होगा वरना अचानक शुल्क 15 रुपया नही किया जाता टोटो ऑटो चलाने वाले घर चलाने के लिए रोड पर ठंडी गर्मी तपती धुप बरसात में दिन रात एक कर घर चलाते है व गिरिडीह में लगभग 5000 टोटो ऑटो नगरनिगम क्षेत्र में चलता होगा सब के सब पर भारी आफत आन पडी है।
श्री सिन्हा ने कहा कि भाकपा माले हमेशा से मजदूर किसान के हक में लडा है इस मामले पर भी जल्द जिला प्रशासन से व उपनगर आयुक्त से बात कर संवेदक से भी बात करेंगे 15 रुपया को पुनः दस रुपए किया जाए दूसरी और माले नेता ने टोटो चालको को कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे टोटो ऑटो नही चलाए गाना तेजी से बजा कर रास्ते पर कुछ लोग बीना मतलब का जाम लगाते है वैसे को चिन्हित कर के टोटो चालक उसको रोड से हटा दें वरना वैसे टोटो चालक का साथ कभी नही दे देंगे।