बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, CM नीतीश कुमार बोले- BPSC मुख्य परीक्षा में ज्यादा नंबर वालों को इंटरव्यू में दें रियायत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य लोक सेवा आयोग (BPSC) के 75वें स्थापना के मौके पर अधिकारियों को पारदर्शी का पाठ पढ़ाया I उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी, जो साक्षात्कार में शामिल होते हैं, उन अभ्यर्थियों का मूल्यांकन पारदर्शी और बेहतर ढंग से होना चाहिए, ताकि किसी को कोई शिकायत न हो I CM नीतीश कुमार ने कहा अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के दौरान यदि अधिक नंबर मिले हैं, तो साक्षात्कार में उन्हें रियायत दिया जाना चाहिए, ताकि ऐसे होनहार अभ्यर्थी को साक्षात्कार में कम नंबरों की वजह से छंटनी न हो I
आपको बता दें सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि अगर लिखित परीक्षा में किसी को अधिक नंबर मिला है, तो इससे ये तो साफ है कि उसकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं है I सीएम ने दलील दी कि कई बार अभ्यर्थी डर और शर्म की वजह से अपनी बातों को सही तरीके से नहीं रख पाते हैं I ऐसे में इन अभ्यर्थियों की काबिलियत पर संदेह नहीं करना चाहिए I उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा में अच्छा नंबर हासिल करने वाले अभ्यर्थी स्वभाविक रूप से पढ़ने में तेज होता है I ऐसे में इंटरव्यू के दौरान भी उनकी छोटी-मोटी गलतियों को नजरअंदाज कर उन्हें रियायत देते हुए अधिक नंबर देना चाहिए I
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के काम करने की सुस्त रफ्तार पर अपनी नाराजगी जताई I इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसकी समीक्षा करके आयोग के शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी भविष्य में बीपीएससी के जरिए कराई जाए I मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बेरोजगार लोगों को बड़ी खुशखबरी दी I उन्होंने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से 45892 लोगों की नौकरी दी जाएगी I इसके साथ ही उन्होंने 40506 हेड मास्टर की बहाली की प्रक्रिया में भी तेजी से काम करने के निर्देश दिये I