नालंदा हिंसा मामले में अब तक कुल 130 लोग गिरफ्तार, 15 लोगो पर एफआईआर दर्ज 

 नालंदा हिंसा मामले में अब तक कुल 130 लोग गिरफ्तार, 15 लोगो पर एफआईआर दर्ज 

रामनवमी पर हिंसा प्रभावित नालंदा जिले के डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को बताया कि हिंसा की घटना से लेकर अब तक कुल 130 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं I गिरफ्तार आरोपियों में बड़ी संख्या में नाबालिग हैं I उन्होंने बताया कि अब तक 15 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं I इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार से स्थिति सामान्य होने की संभावना जताई है I

डीएम ने बताया कि नालन्दा में रामनवमी के अवसर पर 31 मार्च को जुलूस के दौरान बिहार शरीफ के गगन दीवान मुहल्ले में हुई दो समुदायों के बीच झड़प हो गया I उसके बाद एक अप्रैल को दिनभर शांति रही I लेकिन, शाम होते ही अचानक दो समुदायों के बीच का मामला शहर के कई मोहल्लों में फैल गया और देखते ही देखते कई इलाकों से गोलीबारी और आगजनी की खबरें आने लगी I इस दौरान चार लोगों को गोली लग गई, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई I उसके बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है I

डीएम ने उम्मीद जताई कि मंगलवार से हालात सामान्य होने की संभावना है I उन्होंने आश्वासन दिया है कि मंगलवार की सुबह 9 बजे तक आवश्यक दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी जाएगी I इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे से सख्ती बरती जाएगी I वहीं, अफवाह फैलाने वालों पर या सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने बालों पर भी दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा I इसके अलावा उन्होंने बताया कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए आज भी शांति समिति की बैठक की जाएगी I वहीं, उन्होंने कहा कि डीजीपी हाई लेवल बैठक कर रहे हैं, जिसमें जरूरी सुझाव दिए जा रहे हैं, उस पर तुरंत अमल किया जा रहा है I

संबंधित खबर -