Road Accident: जमुई में  CRPF जवानों को लेकर जारी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खायी में गिरी, 2 की हालत गम्भीर

 Road Accident: जमुई में  CRPF जवानों को लेकर जारी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खायी में गिरी, 2 की हालत गम्भीर

बिहार के जमुई में सीआरपीएफ जवानों को लेकर जारी एक गाड़ी सोमवार रात दुर्घटना की शिकार हो गई I सीआरपीएफ 215 बटालियन का वाहन अनियंत्रित होकर खपरिया पुल से 20 मीटर नीचे नदी में गिर गया I इस हादसे के दौरान गाड़ी में सवार चार जवान घायल हो गए I सभी घायलों को इलाज के लिए सहयोगी जवानों ने आनन फानन में जिला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे I

जहाँ डॉक्टरों ने जवानों का प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायल दो जवानों को पटना के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जबकि बाकी के दो जवानों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है I घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी घायल जवान जमुई पुलिस लाइन में रहते हैं I ये सभी जवान जमुई पुलिस लाइन से चकाई जा रहे थे I इसी दौरान रास्ते में खपरिया पुल के पास अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी से बचने के लिए बस को साइड करते वक्त बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी I पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है I

आपको बता दें घायल जवानों में अनीश सिंह, सीटी यलमो, सुबुराज और संतोष यादव शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए I जवानों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन की वजह से सीआरपीएफ की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई I लिहाजा, इसमें बैठे चार जवान घायल हो गए I इन घायल जवानों में से गंभीर रूप से घायल हुए 2 जवानों को पटना रेफर कर दिया गया है I उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है I   

संबंधित खबर -