बिहार में हो रहे हिंसा को लेकर चिराग ने ‘नीतीश सरकार ‘ को बताया जिम्मेदार, कहा ये बात…
बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है I इस मामले को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार है I वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज मंगलवार को नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला I उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा बांटने की राजनीति करते आ रहे हैं I
चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार ने लोगों को हिन्दू-मुसलमान और अगड़ी-पिछड़ी के नाम पर बांटने का काम किया है I बिहारी आपस में जितना बंटेंगे, नीतीश कुमार को उतना ही फायदा होगा I दो समुदाय को आपस में लड़ने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है I नीतीश कुमार से बिहार की सुरक्षा का उम्मीद करना बेकार है I वहीं, उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की I
आपको बता दें रामनवमी जुलूस हिंसा को महागठबंधन के नेता बीजेपी की साजिश बता रहे हैं, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि इंतजार किस बात की है? आरोपी को गिरफ्तार कीजिए I आपका इंटेलिजेंस क्या कर रहा है? साजिश किसी की भी हो, कार्रवाई होनी चाहिए I इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है I पूरा इंटेलिजेंस उनके पास है I आगे उन्होंने कहा कि बिना सबूत बोलने का क्या मतलब है? ये तो बच्चों वाली बात है I वहीं, इफ्तार पार्टी में लाल किले की तस्वीर होने पर चिराग ने कहा कि प्रदेश की जिम्मेदारी संभल नहीं रहा है, देश में किस मुद्दे के साथ जाएंगे?