Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा, जानें अपने शहर का रेट

 Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा, जानें अपने शहर का रेट

देश में बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा  किया है I तेल कंपनियों की ओर से आज बुधवार को जारी नई कीमत के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है I वहीं, डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है I

तेल कंपनियों द्वारा आज बुधवार को जारी नई कीमत के मुताबिक पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.42  रुपये तय की गई है I वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 94.21 रुपये है I गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया था I यानी पटना में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर थी I

इसके अलावा राज्य के अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल कि कीमत देखें –

अररिया- पेट्रोल   108.87 रुपये और डीजल 95.82 रुपये है I

भागलपुर- पेट्रोल 108.28 रुपये और डीजल 94.99 रुपये है I

गया- पेट्रोल 108.22 रुपये और डीजल 94.95 रुपये है I

गोपालगंज- पेट्रोल 109.01 रुपये और डीजल 95.69 रुपये है I

कटिहार- पेट्रोल 109.31 रुपये और डीजल 95.95 रुपये है I

मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.95 रुपये और डीजल 94.68 रुपये है I

पूर्णिया- पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 95.64 रुपये है I

सीवान- पेट्रोल 108.98 रुपये और डीजल 95.09 रुपये है I

आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है I अगर आप अपने क्षेत्र की कीमत पता करना चाहते हैं तो, इन कंपनियों की रेट पता करने संबंधित स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी आप रेट का पता लगा सकते हैं I

संबंधित खबर -