भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत मामले में माँ ने अपराध जांच विभाग से कराने की मांग, CM योगी को लिखा पत्र
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे कथित आत्महत्या मामले में पीड़ित पक्ष ने प्रकरण की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो या अपराध शाखा, अपराध जांच विभाग से कराने की मांग की है I अभिनेत्री की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अपने मुवक्किल की तरफ से मंगलवार को इस मांग को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा है I
वही शेखर ने बताया कि उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने एक साजिश के तहत आकांक्षा की हत्या करा दी है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है I उन्होंने पत्र में दावा किया है कि जब पुलिस आकांक्षा की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंची तो उसने होटल के कमरे में देखा कि आकांक्षा के गले में फंदा लगा है और वह बिस्तर पर पैर मोड़ कर आराम की मुद्रा में बैठी है I इस स्थिति में किसी की फांसी लगने से मौत होना सम्भव ही नहीं है I
आपको बता दें अधिवक्ता ने अपने पत्र में कहा है कि आश्चर्य की बात यह है कि जो व्यक्ति आकांक्षा को छोड़ने के लिए उनके कमरे में गया, वह 15-20 मिनट तक कमरे में क्या कर रहा था. आकांक्षा जब सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बात कहना चाह रही थी तब वह बहुत डरी हुई थी. शेखर ने पत्र में आरोप लगाया है कि पुलिस ने आकांक्षा के शव की जबरन अंत्येष्टि करवा दी, जबकि मृतका की मां लगातार यह कहती रहीं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंत्येष्टि की जाए.