बिहार के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि, भागलपुर बना देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर

 बिहार के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि, भागलपुर बना देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर

बिहार के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज हुई है I इसके साथ ही भागलपुर देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है I भागलपुर में बीते दिन मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 222 दर्ज किया गया I इसके बाद कटिहार (Katihar) (221), बेतिया (219), बेगूसराय (218), सहरसा (216), मुजफ्फरपुर (181) और पटना (176) का स्थान रहा I

जानकारी के लिए बता दें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है I 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है I हालाँकि आज बुधवार सुबह वायु प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला था I अधिकांश शहरों में एक्यूआई 200 अंक से नीचे गिर गया I

विशेषज्ञों का मानना है कि वाहनों से निकलने वाले धुएं, जहरीली गैसें और बड़ी संख्या में सड़कों और इमारतों के निर्माण की वजह से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है I भारतीय मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राजधानी पटना समेत सूबे के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने से प्रदूषण से राहत मिल सकती है I मौसम के जानकार के मुताबिक समुद्र तल के कुछ ऊपर एक ट्रफ लाइन का निर्माण हुआ है I यह झारखंड से ओडिशा, आंध्र प्रदेश से दक्षिण यानी तमिलनाडु तक गई है I 

संबंधित खबर -